यूपी विधानसभा चुनावों में सपा का समर्थन कर रहे आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा उन्होंने कहा कि बीजेपी का अर्थ है ‘भारत जलाओं पार्टी’। इतना ही नहीं पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लालू ने कहा कि मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जुड़वा भाई हैं।
रविवार को यूपी के देवरिया में सपा के लिए चुनावी प्रचार करने पहुंचे लालू ने कहा कि मोदी बहुत झूठ बोलते हैं। एक दिन उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें धक्का मारकर यहां से भगा देगी और वापस गुजरात पहुंचा देगी।
लालू ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि अटल जी एक बहुत अच्छे व्यक्ति और नेता हैं लेकिन बीजेपी ने अपने पोस्टर में अटल जी का एक भी फोटो नहीं लगाया। मोदी को तानाशाह बताते हुए लालू ने कहा कि मोदी अपना 56 इंच का सीना बताते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि 56 इंच का सीना केवल यादवों का होता है।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –