Use your ← → (arrow) keys to browse
शनिवार देर शाम मेरठ के बीजेपी नेता संजय त्यागी का बेटा अंकित त्यागी अपनी कार से दिल्ली जा रहा था। मेरठ पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान रोका और गाड़ी से हूटर और काली फिल्म हटाने को कहा लेकिन नेताजी के बेटे को ये बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने पुलिसवालों को 24 घंटे में सस्पेंड करवाने की धमकी तक दे दी, पुलिस उसे थाने ले जाने लगी तो हाथापाई भी की और अपने पापा संजय त्यागी को फोन मिला दिया।
फिर पापा भी आ गए और उन्होंने पूरी तरह से पिता होने का फर्ज निभाया। पहले पुलिस की गाड़ी से अपने बेटे को छुड़वाने की कोशिश की। नाकाम हुए तो अपने समर्थकों के साथ मैदान में उतर गए। थाने में जमकर बवाल काटा और लॉक अप से अपने बेटे को छुड़वा भी लिया।
संजय त्यागी ने पुलिस पर ये आरोप भी लगाया कि उनके बेटे के साथ बदसलूकी की गई है।
(खबर इनपुट- दी क्विंट)
Use your ← → (arrow) keys to browse




































































