पार्टी से बाहर होने पर उदयवीर सिंह बोले, ‘मुख्‍यमंत्री के साथ हूं और उन्‍हीं के साथ रहूंगा’

0
उदयवीर सिंह

समाजवादी पार्टी में कलह बढ़ती जा रही है। ताजा घटना क्रम में अखिलेश के समर्थन में पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह को चिट्ठी लिखने वाले एमएलसी उदयवीर सिंह को पार्टी से छह साल के लिए बाहर कर दिया गया है। अखिलेश के स्कूली दोस्त रहे उदयवीर ने मुलायम को लेटर लिखकर आरोप लगाया था कि अखिलेश की सौतेली मां उनके खिलाफ साजिश रच रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  टूटा सपा-कांग्रेस का गठबंधन, दोनों पार्टियां अकेले लड़ेंगी चुनाव!

सपा एमएलसी उदयवीर सिंह ने कहा, ‘पार्टी से निकाले जाने का कोई अफसोस नहीं है। नेताजी को लिखी गई चिट्ठी पर अब भी कायम हूं। मैंने वही कहा जो सच है। उम्‍मीद है कि सीएम के साथ नेताजी इंसाफ करेंगे। कुछ लोग नेता जी तक सही बातें नहीं पहुंचने दे रहे हैं। बहुत सारे लोगों को पार्टी ने निकाला है, लेकिन जब सच सामने आया तो उन्हें वापस भी लिया गया है।’

इसे भी पढ़िए :  पार्टी में बवाल पर बोले अखिलेश- सारा झगड़ा कुर्सी का, अब बीच में किसी को नहीं आने देंगे