बाबा विश्वनाथ का दूसरी बार दर्शन-पूजन करने के बाद पीएम पहली बार काशी के कोतवाल कालभैरव के दर्शन करने जाएंगे और वहां से जौनपुर में चुनावी सभा करने निकल जाएंगे। वहां से लौटकर पीएम शाम साढ़े पांच बजे शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले टाउनहाल के मैदान में चुनावी सभा करके दिल्ली चले जाएंगे।
यूपी की सत्ता हासिल करने के लिए चल रही चुनावी जंग में पीएम को उनके गढ़ में ही टक्कर देने के लिए एसपी-कांग्रेस गठबंधन की ओर से सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी रोड शो करेंगे। पहली बार रोड शो में सीएम के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव भी होंगी। आठ किलोमीटर का यह रोड शो 5 घंटे तक चलेगा। जिस समय राहुल-अखिलेश का रोड शो शुरू होगा, उस समय मोदी जौनपुर में सभा को संबोधित कर रहे होंगे। जिला प्रशासन ने शाम पांच बजे तक रोड शो समाप्त करने की शर्त पर रोड शो की इजाजत दी है।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –