बीएसपी मुखिया मायावती भी शनिवार को बनारस में ही रहेंगी। शहर के बाहर जगतपुर डिग्री कॉलेज में उनकी सभा का आयोजन है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में हो रही बीएसपी सुप्रीमो की पहली जनसभा को लेकर पार्टी की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है। मोदी के गढ़ में मायावती इस सभा में बड़ा हमला बोल सकती हैं। देश के सियासी सूरमाओं के हो रहे जुटान को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। एसपीजी के साथ भारी पुलिस फोर्स शहर के कोने-कोने में तैनात की गई है। जगह-जगह बैरिकेडिंग करने के साथ ही शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू है।
वाराणसी में सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं, केंद्रीय मंत्रियों की पूरी फौज बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटी है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, बिजली मंत्री पीयूष गोयल, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी, वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार, लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र, सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और महेंद्र पांडे भी बीजेपी के लिए अलग-अलग इलाकों में प्रचार कर रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह तो पहले से ही शहर में डेरा डाले हुए हैं।