यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में पूर्वांचल की सात जिलों की 49 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया। सुबह 9 बजे तक 11.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। सुबह से लोगों में मतदान के प्रति उत्साह दिखा अौर मतदान केंद्रों पर वोटर बड़ी संख्या में पहुंचते दिखे।
इसी बीच गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने अपना वोट डाल दिया है। साथ ही पीएम मोदी ने भी लोगों से ट्वीट के जरिए वोट डालने की अपील है।
मुलायम सिंह यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में भी वोटिंग हो रही है। वहीं भाजपा के फायरब्रैंड नेता सांसद महन्त आदित्यनाथ के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर और माफिया-राजनेता मुख्तार अंसारी के क्षेत्र मऊ और केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र के संसदीय क्षेत्र देवरिया में चुनाव पर खास नजर रहेगी। छठे चरण में नेपाल से सटे महराजगंज और कुशीनगर के साथ-साथ गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया जिलों की 49 सीटों पर वोटिंग है।