साइकिल की सवारी के लिए दिल्ली में दंगल, अपने समर्थकों के साथ चुनाव आयोग पहुंचे मुलायम

0
समाजवादी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दो गुट में बट चुकी समाजवादी पार्टी में अब चुनाव चिन्ह पर कब्जे के लिए जंग शुरू है। दोनों धड़ा चुनाव आयोग के दरबार में साइकिल की सवारी के लिए दावेदारी कर रहा है।

सोमवार दोपहर मुलायम सिंह दिल्ली वाले आवास पर करीब 2 घंटे तक अखिलेश विरोधी गुट के नेताओं की बैठक चली, जिसमें खुद मुलायम सिंह, शिवपाल यादव, अमर सिंह, जयाप्रदा और अंबिका चौधरी शामिल हुए। बैठक के बाद मुलायम, शिवपाल, अमर सिंह और जया प्रदा चुनाव आयोग में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। वहीं रामगोपाल यादव मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे चुनाव आयोग पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़िए :  कैराना का सच: NHRC ने मुस्लिम युवकों को समझने में की गलती

इससे पहले अखिलेश यादव ने अपना एक नया गुट बनाने की सूचना चुनाव आयोग को दे दी है, जिसके बाद मुलायम-शिवपाल गुट भी चुनाव आयोग में अपना पक्ष रख रहा है कि समाजवादी पार्टी और साइकिल सिंबल पर उनका हक है। मुलायम गुट का मानना है कि चुनाव आयोग में उनका पक्ष ज्यादा मजबूत है, क्योंकि जो अखिलेश यादव ने अधिवेशन बुलाया था, उसमें बेशक अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया गया हो। लेकिन मुलायम सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष से हटाने का प्रस्ताव पारित ही नहीं किया गया।

इसे भी पढ़िए :  साइकिल छोड़ हाथी की सवारी करेंगे मुख्तार अंसारी, भाई और बेटे को भी टिकट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse