नाशी सिर्फ युवा चेहरा ही नहीं बल्कि अपने तेवर को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अगस्त 2015 में वो मीडिया की सुर्खियां बनी। दरअसल पटियाली कोतवाली में तैनात दरोगा सुशील कुमार कई दिन से पटियाली कस्बे में एक फल विक्रेता से मुफ्त में सेब खा रहे थे। एक रोज उन्होंने 2 किलो सेब तौलवाए और बिना पैसा दिए जाने लगे। दुकानदार ने पैसे मांगे तो दरोगा ने वर्दी का रौब दिखाते हुए उसे बंद करने तक की धमकी दे डाली। इसी बीच नाशी वहां से गुजर रही थीं तभी फल विक्रेता ने उनसे शिकायत कर दी। यह सुनकर नाशी का पारा चढ़ गया और दारोगा को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उन्हें पैसा चुकाने की नसीहत भी दी।
अगले पेज पर पढ़िए- नाशी का बैकग्राउंड