बुलेट चलाने वाली ये लड़की कोई मॉडल नहीं, बल्कि सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली है- जानिए कौन है ये

0
सपा
फोटो साभार
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : तस्वीर में जिस लड़की का चेहरा आप देख रहे हैं उसका नाम है नाशी खान। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2017 के लिए सपा मुखिया मुलायम की तरफ से जारी की गई लिस्टर में एक कैंडिडेट नाशीखान का नाम भी शामिल है। नाशी न सिर्फ सबसे युवा चेहरा बल्कि अपने कामों की वजह से भी चर्चा में रह चुकी हैं। उन्हें युवा अचीवमेंट लीडर्स का सम्मान भी मिल चुका है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी : अधिकारियों से ‘योग’ करवाने लगे योगी, सौंपी फैसलों की फेहरिस्त, थाने तक जा पहुंचे सीएम

नाशी की मां नजीबा पटियाली विधानसभा सीट से विधायक हैं। 2012 में जब विस चुनाव में मां सपा से कंडीडेट थीं। उस समय नाशी आगरा में लॉ की पढ़ाई कर रही थी। सरकार बनने के बाद 2013 में प्रदेश में सहकारिता विभाग के लिए 13 डायरेक्ट र्स का सिलेक्शिन हुआ, जिसमें नाशी नाम भी शामिल था।

इसे भी पढ़िए :  अतीक को टिकट देते ही मुश्किल में पड़ी सपा, अतीक पर दर्ज़ हुई FIR, शिवपाल बोलें ‘...तो होगी कड़ी कार्यवाई’

अगले पेज पर पढ़िए- जब ‘बुलेट गर्ल’ नाशी ने एक दारोगा को सिखाया था सबक

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse