Use your ← → (arrow) keys to browse
उल्लेखनीय है कि नाशी सहकारिता विभाग की सबसे कम उम्र की डायरेक्ट र बनीं। नाशीखान का जन्म यूपी के कासगंज जिले में हुआ। जबकि उनका बचपन सहावर में बीता। उनका घर का नाम फैरी है। खाली समय में वो नॉवेल पढ़ना, ड्राइविंग करना और क्रिकेट देखना पसंद करती हैं। इन्हेंे यंग अचीवर लीडर अवार्ड भी मिल चुका है। ये अवार्ड उन्हे अपने क्षेत्र में समाज सेवा में सक्रियता के लिए दिया गया था।
Use your ← → (arrow) keys to browse