सूत्रो के मुताबिक, मुख्यमंत्री अखिलेश ने युवा विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर लड़ाई के लिए तैयार होने के लिए कहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जिन 70 युवा विधायकों से सीएम मिलने वाले हैं, उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं लेकिन अखिलेश ने उन्हें सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच प्रचारित-प्रसारित करने का निर्देश दिया है। ज्यादातर विधायक जिनसे अखिलेश सिंह ने मुलाकात की, युवा और सीएम के वफादार हैं। अखिलेश के ‘चिंता मत करो’ कहने के बाद ये विधायक टिकट पाने के लिए भी आश्वस्त हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, अपने विधायकों को सीख देते हुए सीएम ने कहा, मैं आपके निर्वाचन क्षेत्र में भी आऊंगा लेकिन किसी को कोई कोताही नहीं बरतनी है।
अखिलेश के एक करीबी विधायक ने बताया, ‘टिकट-वितरण में जिस तरीके से अखिलेश को दरकिनार किया जा रहा है, उससे वह खुश नहीं हैं। जब अखिलेश पर चुनावी कैंपेन की लड़ाई संभालने की जिम्मेदारी है तो उन्हें अपनी सेना चुनने का भी पूरा अधिकार होना चाहिए।’ मुलायम और शिवपाल शुक्रवार को इटावा में थे। शिवपाल ने शुक्रवार को संकेत दिए हैं कि कि आधा दर्जन मंत्रियों और 35 से 40 विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं। 2017 के प्रत्याशियों की सूची तैयार होने का संकेत देते हुए यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से मंजूरी मिलते प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
क्या अखिलेश यादव की राय भी यही है? इस पर शिवपाल ने कहा कि प्रत्याशियों के चयन में उनकी राय शामिल होगी, मगर अब तक मुख्यमंत्री ने कोई सूची या नाम नहीं दिया है। संकेत दिया कि जिन मंत्रियों, विधायकों के टिकट काटे जाने हैं, उनकी सूची तैयार है अब राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति की प्रतीक्षा है।