पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ.अय्यूब पर यौन शोषण का मामला दर्ज, पीड़ित लड़की की हुई मौत

0

पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अय्यूब पर एक लड़की के कथित यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है। लड़की की शुक्रवार रात मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के भाई ने एफआइआर दर्ज कराई है जिसमें आरोप है कि अच्छी शिक्षा का वायदा कर डा. अय्यूब उसकी बहन का यौन शोषण कर रहे थे। अय्यूब ने लड़की को ऐसी दवाइयों के इंजेक्शन दिए जिससे उसकी किडनी और लीवर खराब हो गए। मड़ियाव थाने के इंस्पेक्टर नागेश कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता संत कबीरनगर से पांच साल पहले यहां आई थी।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए कितने सही ? यहां पढ़ें

अय्यूब उसे अच्छी शिक्षा दिलाने के नाम पर लेकर आए थे और लगातार लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार करते रहे। लड़की को शुक्रवार सुबह राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अय्यूब के खिलाफ बलात्कार व आपराधिक धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अय्यूब के उत्तर प्रदेश में कई अस्पताल हैं। वे इस समय खलीलाबाद से विधायक हैं और इसी सीट से फिर उम्मीदवार हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी इलेक्शन : आचार संहिता से पहले ये दांव खेलने वाले हैं अखिलेश

जनसत्ता के हवाले से खबर