Use your ← → (arrow) keys to browse
पारिवारिक कहल के बावजूद सीएम अखिलेश को पार्टी में भारी-भरकम समर्थन मिल रहा है, पार्टी के ज्यादाकर नेता अखिलेश के धड़े में जुड़ते जा रहे हैं। सपा का राष्ट्रीय सचिव बनाने के लिए रविवार को बुलाए गए अधिवेशन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नेता पहुंचे थे। इन नेताओ में बरेली के प्रमोद यादव भी थे, जिन्हें पहली नजर में हर कोई बच्चा ही समझ बैठता है। इनकी लंबाई सिर्फ 2 फुट है, लेकिन उम्र 44 साल है। खास बात ये है कि प्रमोद ने अखिलेश यादव को पीएम बनाने के लिए आजीवन बह्मचर्य का व्रत ले रखा है।

प्रमोद यादव की सबसे कठिन तपस्या
44 साल के प्रमोद से जब शादी करने के बारे में पूछा जाता है तो कहते हैं कि उनकी शादी तो समाजवादी पार्टी से हो गई है। अब किसी लड़की के बारे में सोचना तक मेरे लिए पाप है। उन्होंने बताया कि पार्टी में 2003 से काम कर रहा हूं। 2012 के चुनाव के पहले जब अखिलेश प्रचार कर रहे थे तब मैं उनसे मिला था। सीएम की सादगी और उनके विचार से मैं बहुत प्रभावित था। ऐसे में मैंने निर्णय लिया कि ऐसा व्यक्ति तो देश का पीएम होना चाहिए। उन्होंने कहा, मैंने सुना था कि बह्मचर्य की शक्ति हो और दृढ़ निश्चय हो तो सब संभव हो सकता है। इसलिए मैंने सीएम अखिलेश को पीएम बनाने के लिए आजीवन बह्मचर्य रखने का व्रत ले लिया। मैंने शादी भी की है, लेकिन किसी लड़की से नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी से की है। अब इसी के साथ जीना है और इसी के साथ मरना है।

अगले स्लाइड में पढ़ें – प्रमोद यादव के समाजवादी पार्टी में शामिल होने का दिलचस्प मुद्दा
Use your ← → (arrow) keys to browse