मुलायम सिंह से मिले और बन गया नेता
प्रमोद यादव ने बताया कि साल 2003 में मुलायम सिंह बरेली आए थे। तब मैंने मुलायम से कहा, मैं पार्टी की सेवा करना चाहता हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि सेवा करना चाहते हो तो पहले पार्टी ज्वाइन करो। इसके बाद मैंने सपा ज्वाइन कर लिया। बाद में प्रचार की जिम्मेदारी मिली। काफी दिन तक पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेता रहा हूं। इसके बाद अखिलेश यादव से मुलाकात हुई तो वो मेरे काम से काफी खुश हुए। बाद में मुझे प्रचार की जिम्मेदारी मिल गई और मैं पार्टी के लिए प्रचार करने लगा। उन्होंने बताया कि पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही मैं एडवोकेट भी था। ऐसे में मेरे काम से खुश होकर पार्टी ने मुझे उपभोक्ता महासभा का अध्यक्ष बना दिया।
अगले स्लाइड में पढ़ें – प्रमोद यादव का अखिलेश प्रेम