समाजवादी के सबसे ‘छोटे’ नेता ने अखिलेश को PM बनाने के लिए की सबसे कठिन तपस्या…जरूर पढ़ें

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse
प्रमोद यादव का अखिलेश प्रेम
 प्रमोद यादव ने बताया कि सीएम अखिलेश काम करने वाले नेता हैं। जब उन्‍हें पार्टी से निष्‍कासित करने की घोष्‍णा हुई तो मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। रविवार को राष्‍ट्रीय अध्यक्ष पद पर जो अखिलेश की ताजपोशी हुई वो बहुत अच्छा निर्णय हुआ।
शुरू से ही नेता बनने की थी चाह
प्रमोद ने बताया कि शुरू से ही नेता बनने की चाह थी। हालांकि, पहले हाईस्कूल और इंटर तक की पढ़ाई बरेली के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से की। इसके बाद बरेली कॉलेज से ही एमए और एलएलबी करने के बाद एडवोकेट बन गए।
उन्‍होंने कहा कि अगर सीएम के पक्ष में ये निर्णय नहीं होता तो पार्टी को बहुत नुकसान होता। अब तब अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
अगले स्लाइड में देखिए – प्रमोद यादव के साथ सीएम अखिलेश की कुछ अनदेखी तस्वीरें
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  शिवपाल और अमर के लिए उमड़ा मुलायम का प्यार, कहा- दोनों के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकता