सोशल मीडिया पर इन दिनों ये खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है कि बसपा के बागी स्वामी प्रसाद मौर्य अब बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस का पंजा थामेंगे। हांलाकि कोबरापोस्ट इस खबर की हकीकत का दावा नहीं करता।
दरअसल मौर्य ने इन दिनों दिल्ली में डेरा डाल रखा है लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें पिछले 5 दिन से मिलने तक का समय नहीं दिया। सोशल मीडिया की खबरों की माने तो अमित शाह के इस रवैये से तिलमिलाए मौर्य ने अमित शाह पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह ने 30 सीटों का लालच देकर बसपा छुड़वायी थी मगर अब 3 सीट भी नहीं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जो खबर वायरल हो रही है उसके मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने बेटा-बेटी सहित अपने 30 करीबियों को टिकट देने की मांग की थी मगर बीजेपी ने ऐसा करने से इँकार कर दिया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इसीलिए मौर्य से नहीं मिल रहे हैं। शाह चाहते हैं कि पहले बीजेपी की लिस्ट जारी कर दी जाए उसके बाद मौर्य से मिला जाए ताकि मौर्य को सख्ती से हैंडल किया जा सके।
खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता चुके मौर्य अपनी इस उपेक्षा से आग-बबूला हो गए और अब वो बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में जा सकते हैं। हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि मौर्य ने मायावती के स्टाफ से बहन जी से मुलाकात करवाने की गुहार की है मगर मायावती ने मौर्य से मिलने से साफ इंकार कर दिया है।
बहरहाल ये खबर कितनी सच है, ये हम नहीं जानते लेकिन सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही है।