यूपी की इस सीट से ना बीजेपी चुनाव लड़ रही है और ना ही कांग्रेस, जानिए क्यों

0
बीजेपी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का छठा चरण 4 मार्च को प्रदेश के सात जिलों की 49 सीटों पर होगा। इस चरण के चुनाव में प्रदेश की एक ऐसी विधानसभा सीट है, जहां न तो भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार उतारा है और न ही कांग्रेस ने। बता दें, कि बलिया की बांसडीह सीट पर दोनों मुख्य पार्टियों का कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं है। दरअसल, इसका कारण बीजेपी का भारतीय समाज पार्टी (भसपा) और कांग्रेस का समजावादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन है।

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने भाजपा पर किया पलटवार, कही: मेरा नहीं पीएम साहब के आंखों का नूर उतर गया है

वहीं इस सीट पर बीएसपी से शिवशंकर उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। तो वही, सपा ने राम गोविंद चौधरी को मैदान में उतारा है। बीजेपी के समर्थन वाले भसपा से अरविंद राजभर चुनाव लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि इस सीट पर 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा के राम गोविंद ने चुनाव जीता था। दूसरे नंबर पर बीजेपी की केतकी सिंह ने रही थीं। इसबार बीजेपी और भसपा के बीच गठबंधन होने के कारण यह सीट भसपा के खाते में चली गई है। इसके बावजूद केतकी सिंह चुनाव लड़ रही हैं। वे निर्दलीय मैदान में उतरी हैं।

इसे भी पढ़िए :  UP चुनाव: BSP ने जारी की 101 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, अब तक 401 प्रत्याशी घोषित, पढ़ें- किसे मिला टिकट?