यूपी के योगी का शपथ ग्रहण समारोह शुरू, अखिलेश भी पहुंचे, कुछ ही देर में पहुंचेगे मोदी

0
योगी

योगी आदित्यनाथ आज (19 मार्च) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वह राज्य के 21वें मुख्यमंत्री होंगे। योगी के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे। जिसके लिए लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का नाम फाइनल किया गया है। यह कार्यक्रम लखनऊ के स्मृति उपवन में हो रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, राज्य के राज्यपाल भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की भी जानकारी है। यूपी में बीजेपी को भारी बहुमत मिला था। कुल 403 सीटों में से बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी। यूपी में बीजेपी 14 साल बाद बहुमत में आई है।

शपथ ग्रहण की LIVE Updates देखिए:
13.50 pm: यूपी के पूर्व सीएम एनडी तिवारी भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे
13.48pm: शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
13.45pm: बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान, योगी के शासन काल में मुसलमानों को कोई ख़तरा नहीं

इसे भी पढ़िए :  सीएम योगी ने अफसरों की जमकर लगाई क्लास, मंत्री भी बरसे

13.40 pm: आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, वेंकैया नायडू, रवि शंकर प्रसाद और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे, मुलायम सिंह यादव भी हैं मौजूद
13.25 pm: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
13.20 pm: डिप्टी सीएम के लिए चयनित दिनेश शर्मा का बयान, बीजेपी सारे चुनावी वादे पूरा करेगी, विपक्ष राज्य के विकास में सहयोग करें
12.55 pm: गेस्ट हाउस से निकले योगी आदित्यनाथ, लखनऊ एयरपोर्ट की ओर हुए रवाना, पीएम नरेन्द्र मोदी की करेंगे आगवानी
11.45 am: योगी जी ने मुझसे खुल कर दो डिप्टी सीएम के लिए कहा, तीनों लोग मिलकर यूपी के लिए बेहतरीन तिकड़ी बनेंगे-वेंकैया नायडु
11.40 am : योगी जी एक ईमानदार व्यक्ति हैं, उनकी निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है, पांच बार एक ही सीट से जीतना भी आसान बात नहीं है- वेंकैया नायडु
11.30 am: केशव प्रसाद मौर्य का बयान, उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को डरने की ज़रुरत नहीं
11.10 am: योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण से पहले गोरखपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मनाया जश्न
11.00 am: योगी आदित्यनाथ के साथ 44 मंत्री ले सकते हैं शपथ (टीवी रिपोर्ट्स)
10.40 am: सीएम बनने के बाद शाम 5 बजे योगी आदित्यनाथ की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक
10.30 am: योगी जी विकास और राष्ट्रवाद को साथ लेकर चलेंगे, और वामपंथियों के गाल पर ये सबसे बड़ा झापड़ पड़ा है- उमा भारती
10.20 am: मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री और मेरे छोटे भाई योगी जी यूपी के मुख्यमंत्री, ये 21वीं सदी की सबसे अच्छी खबर है- उमा भारती
10.15 am: यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का बयान, ‘योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने पर कोई आपत्ति नहीं, मुझे डिप्टी सीएम का पद मिला है। प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति को सुधारने के लिए काम करुंगा।’
10.10 am: आज सीएम पद का शपथ ग्रहण करने के बाद कल गोरखपुर जा सकते हैं योगी आदित्यनाथ
10.05 am: एक वक्त आया था जब देश की सर्वोच्च पंचायत संसद में योगी आदित्यनाथ फूट फूट कर रोये थे। ये मामला 2007 का है। योगी ने आरोप लगाया था कि यूपी की तत्कालीन सरकार उनके खिलाफ बदले की कार्रवाई कर रही है। (पढ़ें पूरी स्टोरी)
9.35 am: योगी आदित्यनाथ सियासत से पहले गणित के छात्र थे। उन्होंने मैथ्स में बी-एससी की है।गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने 2002 में हिन्दू युवा वाहिनी का गठन किया था। (पढ़ें पूरी स्टोरी)
9.15 am: ताजा जानकारियों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ गोरखपुर नहीं गए। उन्होंने अपना प्लान कैंसल कर दिया। अब वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही हैं।

इसे भी पढ़िए :  बर्खास्त होने के बाद मीडिया के सामने रो पड़े मंत्री जी