योगी के सीएम बनने पर पढ़िए उनके पिता ने क्या कहा

0
योगी

योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर उत्तराखंड के पौढ़ी स्थित पंचुर गांव में जश्न का माहौल है। योगी आदित्यनाथ का परिवार सालों से यहीं रहता आया है। पंचुर गांव में लोग टीवी और मोबाइल से चिपके हुए हैं। और उनके शपथ ग्रहण से जुड़ी सारी जानकारियां इकट्ठा कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है और वो बचपन से ही लोगों की सेवा करना चाहता था, आज (19 मार्च) जब वो उत्तर प्रदेश का सीएम बनने जा रहा है तो हमलोग बेहद खुश हैं। आनंद सिंह बिष्ट बताते हैं कि, ‘योगी बचपन से ही प्रतिभाशाली थे और पढ़ाई में होशियार थे, 1993 में उन्होंने जनता की सेवा करने की सोची और गोरखपुर चले गए. शुरू में हमें लगा कि वह वहां नौकरी करने गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  सीएम अखिलेश बोले 'यूपी में पर्यटन की अपार संभावनाएं, सरकार कर रही है लगातार प्रयास'

योगी आदित्यनाथ के गांव में सुबह से ही लोग उनके पिता को बधाई दे रहे हैं। योगी आदित्यनाथ की बहन ने बताया कि हमलोग कल से ही लगातार टीवी देख रहे हैं, जब उनके सीएम बनने की खबर पक्की हो गई तो हमलोगों ने गांव में पटाखे चलाये और मिठाइयां बांटी। योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट योगी आदित्यनाथ के कट्टर होने के दावे को खारिज करते हैं, और कहते हैं वे सभी को साथ लेकर चलेंगे।
आपको बता दें कि यूपी चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के प्रमुख चेहरे थे। चुनाव प्रचार के लिए आलाकमान ने इनकों अलग से हेलिकॉप्टर मुहैया कराया था। इस चुनाव में बीजेपी ने 403 वाली यूपी विधानसभा में अकेले दम पर 312 सीटें जीतीं थी। सहयोगियों के साथ बीजेपी का ये आंकड़ा 324 है।

इसे भी पढ़िए :  1 जनवरी को मुलायम की तरफ से जारी दोनों चिट्ठियों पर अलग-अलग सिग्नेचर से उठे सवाल! क्या कोई और ले रहा है फैसले?