सीएम बनने के बाद योगी का पहला इंटरव्यू, पढ़िए राममंदिर के बार में क्या कहा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

योगी ने कहा कि अगले 6 महीनों में प्रदेश में 6 नई चीनी मिलों का शिलान्यास किया जाएगा। हम ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं जिसके तहत गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिनों के अंदर सीधे उनके खातों में हो जाए। इसके अलावा हमने यह भी तय किया है कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली देंगे। 20 घंटे तहसील मुख्यालयों को और 18 घंटे गांवों को बिजली देंगे। इसके अलावा 2019 तक पूरे प्रदेश को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराएंगे।

इसे भी पढ़िए :  बिहार की तर्ज पर यूपी में भी होगा महागठबंधन, कांग्रेस, सपा और रालोद मिलकर लड़ेंगे चुनाव?

उन्होंने कहा कि पहली बार हमने उत्तर प्रदेश में एक एनआरआई विभाग बनाया है। दूसरे राज्यों ऐसा विभाग नहीं है। हम उत्तर प्रदेश के अप्रवासी लोगों को राज्य में पूंजी निवेश के लिए आमंत्रण देंगे। राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि हमने दोनों पक्षों से आग्रह किया है कि संवाद से समाधान करा रास्ता निकालें। यदि सरकार से सहयोगी चाहते हैं तो हम इसके लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़िए :  आज से नहीं मिलेगा UP में नॉन वेज?
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse