पाकिस्तान: बम धमाके में 10 लोगों की मौत

0
पाकिस्तान

पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में एक बम विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। यह विस्फोट क्वेटा से 90 किलोमीटर दूर मस्तंग क्षेत्र में हुआ। घायलों में पाकिस्तानी संसद के सदन सीनेट के उपसभापति मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी भी शामिल हैं। जिओ टीवी की रिपोर्ट के अनुसार सीनेट के उपसभापति घटनास्थल के पास स्थित एक मदरसे में आयोजित कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  ट्रम्प ने हिलेरी को बताया वैज्ञानिक की हत्या का जिम्मेदार

इस बम विस्फोट के दौरान अन्य वाहनों के अलावा हैदरी का वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने कहा, हैदरी के साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

इसे भी पढ़िए :  पाक पीएम नवाज शरीफ से मिले मोदी, दुआ-सलाम के बाद दोनों ने एक-दूसरे से पूछा हालचाल