सैन फ्रांसिस्को : अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में यूनाइटेड सर्विस पार्सल (यूपीएस) के डिपो में बुधवार को गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई। हमलावर ने घटना को अंजाम देने के बाद खुद को भी गोली मार दी। सीएनएन के मुताबिक, दो और लोगों को भी गोली लगी है लेकिन वह जीवित बचने में सफल रहे।पलिस को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 8.55 बजे यूपीएस सैन फ्रांसिस्को के ग्राहक केंद्र पर गोलीबारी की खबर मिली। यहां लगभग 850 कर्मचारी काम करते हैं।
सहायक पुलिस प्रमुख टोनी चैपलिन ने कहा कि जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो संदिग्ध अंदर ही था। पुलिस की टीम ने जल्द ही उसे ढूंढ निकाला, उसके हाथ में असॉल्ट पिस्तौल थी।उन्होंने बताया, “संदिग्ध ने बंदूक अपने सिर पर रखी और खुद को गोली मार दी।”संदिग्ध ने यूपीएस की वर्दी पहन रखी थी। जांचकर्ता अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वह वास्तव में यहां का कर्मचारी था।स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि हमलावर प्रवेश द्वार से अंदर गया और बिना कुछ कहे गोलीबारी करनी शुरू कर दी।
Update: Six shot, 4 dead in #shootings at #UPS facility in U.S. San Francisco https://t.co/DJlOOCb06S pic.twitter.com/JtBWnb1iSW
— Xinhua North America (@XHNorthAmerica) June 14, 2017
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यूपीएस के कर्मचारियों को वहां से सकुशल बाहर निकाला गया। अभी तक हमला करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।