कमजोर पड़ा मैथ्यू तूफान, हैती में 3 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

0

नई दिल्ली। मैथ्यू तूफान के पीड़ितों के लिए रविवार(9 अक्टूबर) से हैती में तीन दिवसीय शोक मनाया जा रहा है, वहीं राहत अधिकारी कैरीबियाई देश के प्रभावित दक्षिणी हिस्से में तबाही से जूझ रहे हैं। हालांकि यह तूफान अब कमजोर पड़ चुका है।

इसे भी पढ़िए :  पाक में आंतकियों की नपाक हरकत, आध्यात्मिक नेता को सरेआम मारी गोली

नागरिक रक्षा अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 336 बताई है, जबकि कुछ अधिकारियों के अनुसार यह आंकडा 400 से अधिक है।

अंतरिम राष्ट्रपति जोसेलेर्म प्रिवर्ट ने मृतकों को लेकर तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। फ्रांस ने घोषणा की है कि वह 32 टन मानवीय आपूर्ति और जल शुद्धिकरण उपकरण के साथ 60 सैनिक भेज रहा है।

इसे भी पढ़िए :  जर्मनी में आज फिर धमाका, 1 की मौत, 11 घायल

वहीं, अमेरिका के विलमिंगटन से प्राप्त एपी की खबर के मुताबिक मैथ्यू से उत्तर केरोलीना में जबर्दस्त बाढ़ आई है और अमेरिका में मृतकों की संख्या 14 हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की ओर रवाना हुआ दो रूसी और एक अमेरिकी अंतरिक्षयात्री