पाकिस्तान: जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। क्रिसमस की शाम को जश्न मनाने के दौरान पाकिस्तान के पंजाब राज्य के एक शहर में अवैध तरीके से तैयार की गई जहरीली शराब के सेवन से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 अन्य बीमार पड़ गए हैं। जहरीली शराब पीने वालों में अधिकांश लोग ईसाई समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

इसे भी पढ़िए :  जब बच्ची ने ट्रंप से पूछा, क्या आप कभी 24 घंटे तक भूखे-प्यासे रहे हैं?

पुलिस के मुताबिक, घटना 24 दिसंबर की शाम को टेक सिंह शहर की ईसाई बहुल कॉलोनी में हुई, जहां क्रिसमस के अवसर पर उन्होंने खुद की बनाई हुई शराब का सेवन किया जिसके बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ।

इसे भी पढ़िए :  14 साल पहले गैंगरेप की शिकार हुईं मुख्तारन माई ने रैम्प से दिया महिलाओं को ये संदेश

मामले की जांच के लिए स्थानीय प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, जहरीली शराब बनाने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद दो दर्जन से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़िए :  कांगो रिपब्लिक में बम धमाके में भारत के 32 सैनिक घायल, 1 बच्चे की मौत

हालांकि, पाकिस्तान में कुछ जगहों पर शराब बनाने और बेचने को अनुमति मिल गई है, लेकिन मुस्लिमों के वहां शराब पीने पूरी तरह प्रतिबंध है। केवल अल्पसंख्यक लोग और विदेशी लोग ही पाकिस्तान में शराब का सेवन कर सकते हैं।