पाकिस्तान: जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। क्रिसमस की शाम को जश्न मनाने के दौरान पाकिस्तान के पंजाब राज्य के एक शहर में अवैध तरीके से तैयार की गई जहरीली शराब के सेवन से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 अन्य बीमार पड़ गए हैं। जहरीली शराब पीने वालों में अधिकांश लोग ईसाई समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

इसे भी पढ़िए :  इस खूबसूरत लड़की से बगदादी को लगता है डर, सिर पर रखा 7 करोड़ का इनाम

पुलिस के मुताबिक, घटना 24 दिसंबर की शाम को टेक सिंह शहर की ईसाई बहुल कॉलोनी में हुई, जहां क्रिसमस के अवसर पर उन्होंने खुद की बनाई हुई शराब का सेवन किया जिसके बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान की नापाक हरकत, कश्मीर मामले को लेकर यूरोपीय संघ के पास गया

मामले की जांच के लिए स्थानीय प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, जहरीली शराब बनाने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद दो दर्जन से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़िए :  विवादित दक्षिण चीन सागर में रूस और चीन करेंगे संयुक्त नौसेना अभ्यास

हालांकि, पाकिस्तान में कुछ जगहों पर शराब बनाने और बेचने को अनुमति मिल गई है, लेकिन मुस्लिमों के वहां शराब पीने पूरी तरह प्रतिबंध है। केवल अल्पसंख्यक लोग और विदेशी लोग ही पाकिस्तान में शराब का सेवन कर सकते हैं।