मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी फैमिली से कितना प्यार करते हैं, ये तो उनकी तस्वीरों को देखकर पता ही चलता है। वो उन चुनिंदा स्टार्स में से हैं जो अच्छी तरह जानते हैं कि प्रोफेशनल लाइफ में निजी लाइफ के लिए कैसे वक़्त निकाला जाए।
बिग बी ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी नातिन नव्या नवेली और नाती अगसत्या के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। ये तस्वीरें उन्होनें अपने दामाद निखिल नंदा की फैक्ट्री में एक काम के दौरान क्लिक कारवाई हैं। दरअसल अमिताभ बच्चन दिल्ली में अपने दामाद की फेक्ट्री का प्रमोश्नल वीडियो शूट करने पहुंचे और इस दौरान अपने नाती और नातिन के साथ भी उन्होंने खूब समय बिताया।
अमिताभ ने फेसबुक पर लिखा, “सुबह सुबह चले गए दिल्ली, एक फिल्म बनाने अपने ‘दामाद’ के लिए, उनकी फैक्ट्री एस्कॉर्ट्स में.. और अभी वापस भी आ गए.. लेकिन सबसे सुंदर पल..अपने नाती नातिन से मिलना…!!”
T 2485 – To Delhi in the morning to work at son in law’s factory and to be with the apples of my heart .. my grandchildren !! pic.twitter.com/EUijqXKW5W
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 27, 2016
आपको बता दें एक बार बिग बी ने अपनी नातिन नव्या और पोती आराध्या के लिए जो इमोशनल खत लिखा था वो आज भी लोगों को याद है।