PICS: अमिताभ बच्चन ने किया दामाद की फेक्‍ट्री में ‘काम’, नाती-नातिन से मिलकर हुए बेहद खुश

0
अमिताभ बच्चन

मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी फैमिली से कितना प्यार करते हैं, ये तो उनकी तस्वीरों को देखकर पता ही चलता है। वो उन चुनिंदा स्टार्स में से हैं जो अच्छी तरह जानते हैं कि प्रोफेशनल लाइफ में निजी लाइफ के लिए कैसे वक़्त निकाला जाए।

बिग बी ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी नातिन नव्या नवेली और नाती अगसत्या के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। ये तस्वीरें उन्होनें अपने दामाद निखिल नंदा की फैक्‍ट्री में एक काम के दौरान क्लिक कारवाई हैं। दरअसल अमिताभ बच्‍चन दिल्‍ली में अपने दामाद की फेक्‍ट्री का प्रमोश्‍नल वीडियो शूट करने पहुंचे और इस दौरान अपने नाती और नातिन के साथ भी उन्‍होंने खूब समय बिताया।

इसे भी पढ़िए :  पत्नी ने किया डीजे पर डांस, पुलिसवाले ने मार दी गोली

अमिताभ ने फेसबुक पर लिखा, “सुबह सुबह चले गए दिल्ली, एक फिल्म बनाने अपने ‘दामाद’ के लिए, उनकी फैक्ट्री एस्कॉर्ट्स में.. और अभी वापस भी आ गए.. लेकिन सबसे सुंदर पल..अपने नाती नातिन से मिलना…!!”

आपको बता दें एक बार बिग बी ने अपनी नातिन नव्या और पोती आराध्या के लिए जो इमोशनल खत लिखा था वो आज भी लोगों को याद है।

इसे भी पढ़िए :  नितिश कटारा हत्याकांड : जानिए, विकास और विशाल की जमानत क्यों नहीं होने देना चाहती सरकार