गर्लफ़्रेंड के लिए दो दिन तक बर्फ़ीले रेलवे ट्रैक रहा ये कुत्ता, रफ़्तार से आती ट्रेन की भी नहीं की परवाह – देखिए वीडियो

0
कुत्ता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कीव : आज कल जब युवा प्यार, रिलेशनशिप को लेकर ज्यादा संवेदनशील नहीं रहे हैं, ऐसे में एक कुत्ते ने प्यार की बेहतरीन मिसाल पेश की है। कुत्ते ने घायल ‘गर्लफ्रेंड’ को बचाने के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं की और सामने से आ रही ट्रेन को देखने के बावजूद अपने प्यार के साथ रहा।

पश्चिमी यूक्रेन में बर्फ से लिपटे रेलवे ट्रैक पर यह कुत्ता अपनी साथी के साथ खड़ा रहा। असल में कुत्ते की साथी लूसी इतनी चोटिल थी कि वह हिल तक नहीं सकती थी। इस वाकये का विडियो डेनिस मैलाफीव नाम के शख्स ने फेसबुक पर पोस्ट किया। तबसे इस पोस्ट को हजारों बार शेयर किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर इस कुत्ते का नाम पांडा रखा गया है।वीडियो में एक जगह देखा जा सकता है कि पांडा अपनी दोस्त लूसी के पास लेटा है और वह उसके सिर को नीचे की तरफ खींच रहा है ताकि ट्रेन के पहिए उसे कुचल न दे। इतना ही नहीं इन दोनों को बचाने वाले शख्स ने बताया कि पांडा लगातार भौंकता रहा ताकि कोई लूसी की मदद करे।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन: 'सेक्स स्कैंडल' में फंसे भारतीय मूल के MP कीथ वाज, दिया इस्तीफा

मैलाफीव कहते हैं, ‘मैं एक बात जानता हूं कि हर इंसान भी यह नहीं कर सकता। हमें इससे सबक लेने की जरूरत है। यह सच में दिल को छूने वाली कहानी लगती है। मैं नहीं जानता कि इसे प्यार, दोस्ती या ईमानदारी क्या कहा जाए?’लूसी और पांडा को अंततः मैलाफीव और उनके परिवार ने ही बचाया। इन दोनों को स्थानीय एनिमल हाउजिंग शेल्टर भेज दिया गया है और लूसी का इलाज भी करवा दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मेलबर्न के शॉपिंग सेंटर पर गिरा विमान, 5 लोगों की मौत

अगले पेज पर देखिए वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse