सहारा डायरी की जांच के लिए बने कमेटी: शीला दीक्षित

0

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने सहारा की कथित डायरी में पैसे लेने के आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाने की मांग की है। एक निजी चैनल के साथ खास बातचीत में शीला दीक्षित ने कहा कि एक कमेटी बने जो इस मामले की सच्चाई को सामने ला देगी।

बता दें कि, सहारा की डायरी के जरिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे है। राहुल ने सहारा डायरी का हवाले देते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर गुजरात के सीएम रहते पैसे लेने का आरोप लगाया था बुधवार को एक बार फिर राहुल ने सहारा डायरी का मामला उठाते हुए बोला की ऐसा ही मामला पहले भी हुआ था। तब जैन डायरी के मामले में कांग्रेस के कई नेताओं सहित खुद भाजपा से आडवाणी ने भी इस्तीफा दे दिया था और जब मामला साफ़ हो गया तब वापसी की। राहुल ने सवाल किया कि जब सहारा डायरी के ही मामले में कांग्रेसी नेता शीला दीक्षित को जांच से कोई परेशानी नहीं है तो पीएम को सहारा मामले पर जांच से क्यों भागना चाहिए, आखिर वे हमेशा एक साफ़-स्वच्छ सरकार देने का वायदा करते आये हैं। आज जब अपना मामला आया तो वे अपने ही वायदे से मुकर गए।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी अपनी राजनीतिक पीड़ा को व्यक्त कर रहे हैं : स्मृति ईरानी

अब शीला दीक्षित ने कहा है कि इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई जाए। शीला दीक्षित ने कहा कि ये मामला न्यायालय के पास लंबित है लेकिन इसपर इतनी ज्यादा चर्चा हो रही है तो एक अच्छी कमेटी बना दें। जांच में सामने आ जायेगी क्या सच्चाई है क्या नहीं।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी पर जमकर बरसी शिवसेना, कहा- बाथरूम छाप राजनीति ना करें

शीला दीक्षित ने कहा, मैं नहीं जानती कि सहारा पेपर्स का कोई मतलब है या नहीं लेकिन राहुल जी ने जब कहा है कि ये मायने रखता है तो इसकी जांच हो जानी चाहिए। सहारा पेपर्स के आधार पर राहुल गांधी के प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर शीला दीक्षित ने कहा कि कुछ नहीं बोलना चाहती। साथ ही खुद के सीएम उम्मीदवारी से हटने के सवालों पर भी शीला दीक्षित ने चुप्पी साध ली।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात