इन दिनों सोशल मीडिया पर 6 लड़कियों की फोटो पर बहुत चर्चा हो रही है। ये सभी दोस्त एक सोफा पर ड्रिंक्स के साथ बैठी हैं और फोटो खिंचवाने के लिए पोज दे रही हैं। पहली नजर में आपको शायद ही इस फोटो में कुछ कमी दिखे लेकिन ध्यान से देखने पर तस्वीर में कुछ ऐसा नजर आएगा जो आपको कन्फ्यूज कर देगा।
ध्यान से देखने पर पता लगता है कि सोफा पर बैठी तो छह लड़कियां हैं लेकिन पैर सिर्फ 5 के ही दिख रहे हैं। बीच में बैठी एक लड़की के पैर फोटो से गायब हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह तस्वीर अमेरिका में कहीं क्लिक की गई है।
‘मिरर यूके’ के मुताबिक यह फोटो एक रेडिट यूजर ने क्रिसमस इव पर पोस्ट की थी। फोटो के साथ कैप्शन दिया गया ‘बीच वाली लड़की के पैरे ढूंढिए।’ कई घंटे बीत जाने के बाद भी लोगों को समझ नहीं आया कि आखिर फोटो में गलत क्या है।
(खबर इनपुट एनबीटी)