नई दिल्ली। पाक को आतंकी देश घोषित करने की मांग कर चुके अमेरिकी कांग्रेस के एक सदस्य ने फिर से उसके लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं। अमेरिकी सांसद टेड पो ने मांग की है कि जब तक पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता उसे एक भी डॉलर नहीं मिलना चाहिए।
पो ने बयान जारी कर कहा कि हक्कानी नेटवर्क ने अफगानिस्तान में किसी अन्य आतंकवादी संगठन की तुलना में ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को मारा है, लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने इसके खिलाफ कोई ज्यादा कार्रवाई नहीं की है।
उन्होंने कहा कि जबकि 9/11 के बाद से अमेरिकी सरकार ने करदाताओं का करीब 33 अरब डॉलर पाक को दिए हैं। अमेरिकी सांसद ने कहा कि पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के नेताओं को जब तक गिरफ्तार नहीं करता और उन पर अभियोग नहीं चलाता तब तक उसे विदेशी सहयोग सीमित कर देना चाहिए।