अब मरीजों का इलाज करेगा फेसबुक! जानिए कैसे ?

0
फेसबुक

फेसबुक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी CEO मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसीला चान इस सदी के अंत तक सभी बीमारियों के उन्मूलन के लिये अगले 10 साल में तीन अरब डालर खर्च करने का संकल्प जताया है।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण चीन सागर को लेकर ट्रंप प्रशासन ने चीन को दी चेतावनी, मुस्लिमों पर दिखाई नरमी

परमार्थ कार्यों के लिये गठित दंपती की इकाई चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव के सैन फ्रांसिस्को में एक कार्यक्रम में प्रिसीला ले कहा कि हमारा लक्ष्य बच्चों में बीमारी से बचाव के लिये मिलकर काम करना है। वह स्वयं एक बाल चिकित्सक हैं।
यह राशि चिकित्सा शोध एवं संबंधित क्षेत्रों में किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  शरीफ ने कही भारत को बिजली देने की बात, पाकिस्तानी मीडिया बोली-'पहले हमें ही दे दो तब मोदी को देना'

जुकरबर्ग ने कहा कि इस पहल से बच्चों के लिये एक बेहतर भविष्य बनाया जा सकेगा।