नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद मोदी सरकार लोगों से कैश ट्रांजैक्शन कम करने को कह रही है, क्योंकि सरकार देश को कैशलेस इकॉनमी बनाने की कोशिश में लगी है। कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार बैंकों को अगले तीन महीने में 10 लाख स्वाइप मशीन इंस्टॉल करने के लिए कह रही है।
सरकार ने बैंकों को अगले चार महीने में 10 लाख अतिरिक्त पीओएस(प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनें लगाने का आदेश जारी किया है। बैंकों ने भी काफी तेजी से काम करते हुए करीब 6 लाख पीओएस मशीनों का आर्डर दे दिए हैं, जबकि चार लाख पीओएस मशीनों के लिए आर्डर अगले कुछ दिनों में दे दिया जाएगा।
सरकार के मुताबिक, अभी देशभर में व्यापारियों के पास कुल 15 लाख पीओएस मशीनें हैं, जिनके माध्यम से कैशलैस ट्रांजैक्शन हो सकता है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि अनियमितताएं बरतने वाले बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि बैंकों ने आठ नवंबर के बाद असंगठित क्षेत्र के मजूदरों के खाते खोलने के लिए देशभर में 2,73,919 कैंप लगाए और 24.54 लाख खाते खोले गए हैं।