बैंक फ्रॉड रोकने के लिए सिर्फ ‘नो योर कस्टमर’ ही नहीं, बल्किा ‘नो योर इम्प्लॉई’ पर भी फोकस किया जाए : CVC

0
बैंक फ्रॉड रोकने के लिए सिर्फ 'नो योर कस्टमर' ही नहीं, बल्कित 'नो योर इम्प्लॉई' पर भी फोकस किया जाए : CVC

बैंकिंग लेनदेन में लगातार बढ़ते फ्रॉड के बीच केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने बैंकों को कुछ हिदायत दी है। सीवीसी ने कहा है कि,” बैंक फ्रॉड रोकने के लिए सिर्फ ‘नो योर कस्टमर’ ही नहीं, बल्क‍ि ‘नो योर इम्प्लॉई’ पर भी फोकस किया जाए”। केंद्रीय एजेंसी ने कहा है कि ज्यादातर बैंकिंग फ्रॉड में बैंक कर्मचारियों का हाथ होने की बात सामने आई है। ऐसे में अपने कर्मचारियों को लेकर भी बैंकों को सतर्कता बरतनी चाहिए। सीवीसी ने यह  हिदायत हाल ही में रिलीज किए सतर्कता मैनुअल में दी है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में वीजा नियमों में सख्ती के संकेत से भरभराया आईटी सेक्टर, 22 हजार करोड़ का हुआ नुकसान

सीवीसी ने मैनुअल में कहा है कि पिछले कुछ दिनों में हुए बैंक फ्रॉड में कर्मचारियों का हाथ होने के कई मामले सामने आए है। ऐसे में बैंकों को चाहिए कि वह अपने स्टाफ पर भी नजर बनाए रखे. ताकि किसी भी तरह के फ्रॉड से बचने में मदद मिल सके।

इसे भी पढ़िए :  सरकार ने बढ़ाया केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

सीवीसी ने कहा है कि इसके लिए स्टाफ का बैकग्राउंड वेरीफिकेशन, समय-समय पर उनके रिकॉर्ड की जांच और ऑडिट्स करते रहना चाहिए। इससे बैंक अपने कर्मचारियों को बेहतर तरीके से जान पाएंगे। इसके साथ ही सीवीसी ने बैंकिंग पार्टनर, वेंडर और एजेंट्स को शामिल करने से पहले उनका वेरीफिकेशन और बैकग्राउंड चेक करने की हिदायत दी है।

इसे भी पढ़िए :  शेयर बाजार ने दिखाई रिकॉर्डतोड़ बढ़त, सेंसेक्स पहली बार 32 हजार के पार

सतर्कता आयोग ने कहा कि अगर बैंकिंग फ्रॉड में कमी लानी है, तो बैंकों को अपने ग्राहकों के अलावा  अपने कर्मचारियों को भी अच्छे से जानना चाहिए।

Click here to read more>>
Source: aaj tak