KBC सीजन-9 बना भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो

0
KBC (फ़ाइल पिक्चर)

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस साल के 35 वें हफ्ते यानि 26 अगस्त से लेकर 1 सितंबर में केबीसी पूरे भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो बन गया है। जी हां सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला ‘कौन बनेगा करोड़पति करीब 17 साल और 9 सीजन में ये लोगों का सबसे पसंदीदा शो है। ये शो सोनी टीवी पर प्रसारित होता है इसकी वजह से सोनी टीवी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल की सीढ़ी में जी टीवी को चौथे नंबर पर धकेलते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

इसे भी पढ़िए :  'रा-वन' के बाद 'तुम बिन -2' में भी चलेगा अमेरिकी सिंगर एकॉन की आवाज़ का जादू

केबीसी के इस सीजन का मकसद है कि वो अधिक से अधिक यूथ के बीच डिजिटल माध्यम के द्वारा पहुंचे। सोनी टेलीविजन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, कि उन्होंने यूथ का एक बड़ा हिस्सा इस शो से जुड़ता हुआ देखा है। डीएनए की रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स इस शो की ग्रोथ देखते हुए इसे हर साल लाने का प्लान कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  दंगल देखकर निकले सहवाग ने आमिर को दी सलाह, 'आंसू पोछने के लिए दर्शकों को टिकट के साथ फ्री दें टिश्यू'

Click here to read more>>
Source: Jansatta