लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। ईडी के बाद अब आयकर विभाग भी काफी सक्रिय हो गया है और उसने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार संबंधित चार और संपत्तियों को जब्त किया है।
अभी तक की जानकारी के अनुसार जिन संपत्तियों को आयकर विभाग ने जब्त किया है कि उनकी सूची यह है –
- फार्म नंबर 26, पालम फार्म्स, बिजवासन, दिल्ली.
शेल कंपनी : मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लि.
लाभार्थी : मीसा भारती और शैलेश कुमार.
बुक वैल्यू : 1.4 करोड़ रुपये
मार्केट वेल्यू : 40 करोड़ रुपये
- मकान नंब 1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी
शेल कंपनी : एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लि.
लाभार्थी : तेजस्वी यादव, चंदा और रागिनी यादव
बुक वैल्यू : 5 करोड़ रुपये
मार्केट वैल्यू : 40 करोड़ रुपये
- पटना के दानापुर के पास जालापुर में 9 प्लॉट
शेल कंपनी : डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लि.
लाभार्थी : राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव
बुक वैल्यू : 1.9 करोड़ रुपये
मार्केट वैल्यू : 65 करोड़ रुपये
- पटना के दानापुर के पास जालापुर में 3 प्लॉट
शेल कंपनी : एके इंफोसिस्टम
लाभार्थी : राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव
बुक वैल्यू : 1.6 करोड़ रुपये
मार्केट वैल्यू : 20 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि यह कदम आयकर विभाग ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उठाई है।