कल(रविवार) कोलंबिया में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां देखते ही देखते 4 मिनट में 4 मंजिला टूरिस्ट जहाज पानी में समा गया। इस जहाज में 150 लोग सवार थे। एंटिओक्किओ प्रशासन की ओर से बताया गया है कि हादसे में 9 लोगों को मौत हो गई है, वहीं 30 लोग लापता हैं। एंटिओक्किओ आपदा निवारण विभाग ने बताया कि 100 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं लगभग 21 लोग घायल हुए हैं, हादसे के कारणों की अबतक जानकारी नहीं हो पाई है। हालांकि, कहा जा रहा है कि यह जहाज सिर्फ चार मिनट के अंदर डूब गया।
इस चार मंजिला जहाज को डूबता हुआ देखकर कई कई छोटी नावें लोगों को बचाने के लिए उसके पास पहुंच गई थी। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो और फोटोज सामने आ रहे हैं। हादसे में बची एक महिला ने बताया कि जहाज की पहली और दूसरी मंजिल से सवार लोग एक दम से डूब गए। सभी लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। हालांकि, ऊपरी मंजिल वाले कुछ लोग बच पाए। एंटिओक्विआ राज्य में डिजास्टर रिस्पॉन्स एजेंसी की प्रमुख मार्गारीटा मोनकाडा ने कहा कि शुरुआती खबरों के अनुसार, 99 लोगों को बचाया गया था और 40 अन्य खुद-ब-खुद किनारे तक पहुंचने में सफल रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे में 9 लोग मारे गए हैं और करीब 28 अभी भी लापता हैं।
आप को बता दें कि अभी तक लगभग 100 लोग को बचाया गया है, वहीं करीब 40 लोग खुद ही किसी तरह बाहर आ गए थे। हालांकि, अभी भी 28 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जहाज के डूबने का अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया है। मगर, इतना कहा जा रहा है कि जहाज सिर्फ 4 मिनट के अंदर डूब गया। जहाज में सवार लोग वीकेंड मनाने के लिए आए थे।