पाकिस्तान में आतंकी हमला: मरने वालों की संख्या हुई 60

0
पाकिस्तान

कराची:भाषा: पाकिस्तान के अशांत क्वेटा शहर में एक पुलिस प्रशिक्षण अकादमी पर बीती रात को हुए आतंकवादी हमले में 60 से अधिक कैडेट के तथा तीन आतंकवादियों की मौत हो गई और 118 अन्य घायल हो गए। यह पाकिस्तान में इस वर्ष हुए सर्वाधिक भीषण हमलों में से एक हमला है।आतंकवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी में सरयाब रोड पर स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी पर बीती रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर हमला किया जिसके बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अभियान चलाकर अकादमी से सैकड़ों कैडेट को बचाया।

इसे भी पढ़िए :  गूगल स्ट्रीट व्यू नें गाय की तस्वीर से की छेड़छाड़, आखिर क्यों ? पढ़िए पूरी खबर

एक सुरक्षा सूत्र ने कहा, ‘‘हमले में 60 से अधिक पुलिस कैडेट की मौत हो गई और करीब 115 लोग घायल हो गए।’’ बलूचिस्तान प्रांत के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने ट्वीट किया कि 118 लोग हमले में घायल हो गए। इससे पहले बुगती ने संवाददाताओं को बताया था कि तीन आतंकवादियों ने हमला किया था जबकि इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस :आईएसपीआर: ने इससे पहले, हमले में ‘‘पांच से छह आतंकवादियों’’ के शामिल होने की आशंका जताई थी।

इसे भी पढ़िए :  भारत की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाया पाक, कहा- इंडिया के चश्मे से दक्षिण एशिया को न देखे दुनिया

बुगती ने बताया कि हमले के समय कॉलेज के छात्रावास में करीब 700 पुलिस कैडेट एवं रंगरूट थे।