करण जौहर से 5 करोड़ लेने से सेना ने किया इंकार, पढ़े क्यो

0
करण जौहर

करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को बिना किसी विरोध के रिलीज होने देने के बदले एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने उन्हें आर्मी वेलफेयर फंड में 5 करोड़ रुपए जमा करवाने की शर्त रखी थी। लेकिन रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार करण जौहर के इस दान को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

रक्षा सूत्रों का कहना है कि करन जौहर चूंकि स्वेच्छा से रकम नहीं जमा करेंगे, इसलिए यह तय है कि इस रकम को स्वीकार नहीं किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक जौहर ने रकम नहीं जमा कराई थी, लेकिन अगर निकट भविष्य में वह किसी तरह रकम जमा करा भी दें, तो उन्हें यह रकम लौटा दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की में तख्तापलट नाकाम होने के बाद 3,000 सैनिक लिए गए हिरासत में, 2,745 जजों को हटाया गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्मी अफसरों का कहना है- ‘सेना गैर राजनीतिक और धर्मनिरपेक्ष है, इसे राजनीतिक फायदे के लिए नहीं घसीटा जाना चाहिए।’
पूर्व नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस जायसवाल ने कहा- ‘आर्मी भीख में दिया गया फंड नहीं लेती है, अगर फिल्म प्रोड्यूसर कुछ दान देना ही चाहते हैं तो उन्हें बाकी भारतीयों की तरह ही इसे देना चाहिए, न कि इस तरीके से।’
कारगिल वॉर हीरो ब्रिगेडियर कौशल ठाकुर (रिटायर्ड) ने कहा- ‘नेशनल सेंटिमेंट्स का शोषण नहीं किया जाना चाहिए, अगर कुछ गलत है, तो वह गलत है, दबाव बनाकर 5 करोड़ रुपए के डोनेशन को आखिर सही कैसे ठहराया जा सकता है? राजनीतिक फायदे के लिए आर्मी का मिसयूज नहीं किया जाना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  Linkedin ने पीएम मोदी और प्रियंका चोपड़ा को 2017 के पावर प्रोफाइल्स सूची में किया शामिल