7 किसानों की गोली मार कर हत्या

0
7

मेक्सिको सिटी : मेक्सिको के मिचोआकान के साल्वाडोर में गुरुवार को पुलिस ने एवोकैडो बागान के बाहर 7 लोगों के शव बरामद किए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मिचोआकान के अभियोजक के हवाले से बताया कि साल्वाोर से एरियो डी रोसालेस जाने वाले रास्ते पर शव बरामद किए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने डोकलाम से अपनी सेनाएं हटा दी है लेकिन चीन की सेनाएं क्षेत्र में बनी रहेंगी : हु चुनयिंग

स्थानीय मीडिया द्वारा दिखाई जा रही तस्वीरों में सड़क किनारे 7 शव नजर आ रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक शवों की पहचान नहीं की है लेकिन जांचकर्ताओं का मानना है कि ये शव स्थानीय किसानों के हैं।

इसे भी पढ़िए :  हॉलिवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन को बंदूक की नोंक पर बनाया बंधक