मोजांबिक: पेट्रोल टैंकर में विस्फोट से 73 की मौत, 100 से ज़्यादा घायल

0
मोजांबिक

पश्चिम मोजांबिक के केफिरीडेजिंगे गांव में एक ऑयल टैंकर फट जाने से करीब 73 लोगों की मौत हो गई है और 110 लोग घायल हो गए। देश की नेशनल पब्लिक रेडियो  ने इस घटना की जानकारी दी है। यह धमाका उस वक़्त हुआ जब लोग टैंकर से ऑयल निकाल रहे थे। हालांकि अभी तक टैंक में धमाके की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

यह गांव मालावी के नजदीक टेट प्रांत में आता है। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई गई है। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मंत्रालय के निदेशक जोआ मानसेस के मुताबिक प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कहीं टैंकर से अवैध रूप से तेल बेचा तो नहीं जा रहा था या फिर टैंकर में किसी गांववाले ने ही तो धमाका नहीं किया। स्थानीय पत्रकार के मुताबिक बुधवार को ट्रक किसी चीज से टकरा गया था जिसके बाद गुरुवार को यह तेज धमाके के साथ उड़ गया। इस धमाके के साथ ही हवा में काफी तेज और ऊंची लपटें दिखाई दी। पत्रकार के मुताबिक धमाके के समय कुछ लोग टेंकर के आसपास मौजूद थे तो कुछ तेल निकाल रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  फिर सामने आया 'पाक' का नापाक चेहरा, जेद्दा धामके में खुली पाकिस्तान की पोल

सरकार की तरफ से सभी पीडि़तों को जरूरी सहायता दी जा रही है। जोआ के मुताबिक घायलों को अस्पताल में बेहतर उपचार की सुविधा दी जा रही है। इस हादसे के बाद तीन मंत्रियों ने इस जगह का दौरा किया और वहां चलाए जा रहे राहतकार्यों का जायजा भी लिया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुताबिक मोजांबिक विश्व के सबसे गरीब देशों में आता है। यहां 1992 से ही गृहयुद्ध चल रहा है, इसकी वजह से यहां की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त झटका लगा है। इस गृहयुद्ध में अब तक काफी संख्या में लोगों की भी मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के इस देश राजनीतिक संकट से भी जूझ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  नाइजर के शरणार्थी शिविर पर हमला, 22 सैनिकों की मौत