काबुल : अफगानिस्तान में बीते 24 घंटे में हुए दो हवाई हमलों में हक्कानी नेटवर्क के 9 आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रक्षा मंत्रालय के बयान के हवाले से कहा, नांगरहर प्रांत के अचिन जिले के बरास्पारी गांव में अफगानिस्तान के युद्धक विमानों के हमले में 4 आतंकवादी मारे गए। इस बयान में कहा, पड़ोसी वरदक प्रांत में चाक जिले में एक हवाई हमले में पांच आतंकवादी मारे गए।
तालिबान से जुड़ा हक्कानी नेटवर्क खास तौर से पूर्वी प्रांतों और काबुल में सक्रिय है। यह सुरक्षा बलों पर हुए कई बड़े हमलों के लिए जिम्मेदार है। इसे अमेरिका द्वारा 2012 में आतंकवादी समूह घोषित किया गया था।