काबुल : अफगानिस्तान में एक मुस्लिम धर्मगुरु ने छह साल की एक बच्ची से शादी कर ली। विवाद बढ़ने के बाद इस धर्मगुरु को अरेस्ट कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसने अपने बचाव में अजीब तर्क दिया। उसका कहना है कि यह बच्ची उसे ‘धार्मिक भेंट’ के तौर पर मिली है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस धर्मगुरु का नाम मोहम्म करीम है और उसकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। अरेस्ट होने के बाद उसने पुलिस से कहा कि बच्ची के पैरंट्स ने उसे चढ़ावे के तौर पर बच्ची को दे दिया था। इसके बाद उसने उससे शादी कर ली थी। उधर, बच्ची के पैरंट्स ने दावा किया है कि उसे हेरात प्रांत से अगवा किया गया था। फिलहाल धर्मगुरु को अधिकारियों ने सेंट्रल घोर प्रांत में अरेस्ट कर रखा है और उससे पूछताछ की जा रही है।
उधर, घोर प्रांत की महिला मामलों के डिपार्टमेंट की प्रमुख मासूम अनवारी ने कहा, ‘यह बच्ची कुछ नहीं बोलती, बस एक ही चीज कहती है- मुझे इस आदमी से डर लग रहा है।’