अफगान राष्ट्रपति गनी की आतंकवाद पर पाक को खरी-खरी, भारत को सराहा

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

गनी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, ‘इस ऐतिहासिक और खूबसूरत शहर अमृतसर में सम्मेलन का आयोजन करने के लिए मैं भारत के लोगों को शुक्रिया कहना चाहता हूं। यह वह शहर था जो कि भारत को मध्य एशिया, रूस और दुनिया के बाकी हिस्सों से जोड़ता था।’ गनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘आप इस साल 2 बार महत्वपूर्ण परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए अफगानिस्तान आए। इसके लिए आपका बहुत शुक्रिया।’ गनी ने कहा कि उनका देश दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ अपने संबंधों को और आगे लेकर जाना चाहता है। उन्होंने भारत के सहयोग से बने सलमा बांध और हाइड्रो पावर प्रॉजेक्ट का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद भारत की मदद के यह शुरू हुआ है और इसके कारण अफगानिस्तान के कई घरों में रोशनी आएगी। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी, आपके शब्द अफगानिस्तान के लोगों को भारत की सवा सौ करोड़ आबादी के सहयोग का भरोसा देते हैं। आपकी मदद से दोनों देशों के बीच का ऐतिहासिक संबंध और मजबूत होगा।’

इसे भी पढ़िए :  दिल्लीवालो सावधान, दिल्ली में अभी तक डेंगू के 90 मामले सामने आए

अगले पेज पर मोदी को कहा थैंक्स

3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse