फिदेल कास्त्रो की मौत पर अमेरीका का ये शहर मना रहा है जश्न

0
फिदेल कास्त्रो की मौत

क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो की मौत से जहां क्यूबा शोक में है वहीं फ्लॉरिडा के मियामी में लोगों ने सड़कों पर उतरकर इसका जश्न मनाया। गौरतलब है कि मियामी में क्यूबाई-अमेरिकी नागरिकों की जनसंख्या ज्यादा है। कास्त्रो की मौत के बाद मियामी की ही सड़कों पर ‘आजादी-आजादी’ के नारे लगाए गये। दरअसल इनमें से ज्यादातर लोग वो थे जिन्हें क्यूबा की कम्युनिस्ट सरकार ने देश से बाहर निकाल दिया है।

इसे भी पढ़िए :  शेर पर सवार होकर आया दूल्हा, दहेज में मिलीं 3 दर्जन सोने की अंगूठियां, देखें वीडियो

नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, लोगों ने सड़कों पर जश्न मनाते हुए गाड़ियों के हॉर्न बजाकर, ड्रम बजाकर, डांस कर के, रो के और क्यूबा के झंडे दिखाकर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं क्यूबा से 20 साल पहले भागे एक टीचर पैब्लो अरेनसिबिया ने कहा ‘यह दुःखद है कि हम किसी की मौत पर जश्न मना रहे हैं लेकिन इस तरह के इंसान को कभी जन्म ही नहीं लेना चाहिए था।’ लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर, फेसबुक लाइव, इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की।

इसे भी पढ़िए :  बुर्का पहनने पर मुस्लिम कर्मचारी को नौकरी से निकाला