चीन की एक और बेहूदा हरकर, लंदन जाने वालों से कहा ‘भारतीय इलाकों में ना जाएं’

0
चीन

भारत और चीन के बीच की खाई किसी से छिपी नहीं है। दोनों देश अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर एक दूसरे से हाथ भी मिलाते हैं और गले भी मिलते हैं लेकिन अगर कुछ नहीं मिलता तो इनका दिन। चीन की हरकतों से भारत के सम्मान को कई बार ठेस पहुंची है, चाहे वो एनएसजी में भारत की सदस्यता का मुद्दा हो या फिर पाकिस्तान को शह देने वाली ड्रैगन की चाल। ऐसे कई मामले सामने आए जिनमें चीन की नीतियों पर सवालिया निशान खड़े हुए और अब एक बार फिर चीन की तरफ से एक ऐसी हरकत को अंजाम दिया गया है जिसे बेहद ही बेहूदा और बेतुकी कहा जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  बेल्जियम में व्यक्ति ने 'अल्ला हू अकबर' चिल्लाते हुए किया पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला, 2 घायल

दरअसल चीन की जानी मानी विमानन कंपनी एयर चाइना की उड़ान के दौरान विमान में मिलने वाली पत्रिका में लंदन की यात्रा करने वालों को सलाह दी गई है कि वे उन इलाकों में प्रवेश करते समय ‘सावधानी’ बरतें जहां ‘भारतीय, पाकिस्तानी, अश्वेत लोग’ रहते हैं। ‘सीएनबीसी’ ने कहा कि एयर चाइना की ‘विंग्स ऑफ चाइना’ में लंदन की यात्रा के संबंध में एक लंबा लेख छपा है।

इसे भी पढ़िए :  प्रेमिका की हत्या के लिए पिस्टोरियस को छह साल की सजा

सीएनबीसी के अनुसार विमान की पत्रिका में सलाह छपी है कि यात्रा के लिए लंदन एक सुरक्षित स्थान है, लेकिन उन इलाकों में प्रवेश करते समय सावधानियां बरतने की आवश्यकता है जहां मुख्य रूप से भारतीय, पाकिस्तानी और अश्वेत लोग रहते हैं। परामर्श में कहा गया है कि हम यात्रियों को रात में अकेले बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हैं और महिलाएं यात्रा करते समय हमेशा किसी अन्य व्यक्ति को साथ लेकर निकलें।

यह सलाह ऐसे समय में दी गई है जब पाकिस्तानी मूल के ब्रितानी नागरिक एवं लंदन के मेयर सादिक खान लंदन में यात्रा को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने जुलाई में ‘लंदनइजओपन’ मुहिम शुरू की थी और वह दक्षिण लंदन के टूटिंग में खाने-पीने के अपने पंसदीदा स्थानों के बारे में ब्लॉग पर लिखते रहते हैं। टूटिंग में बड़ी संख्या में भारतीय एवं पाकिस्तानी रहते हैं। लेबर पार्टी से सांसद वीरेंद्र शर्मा ने ट्वीट किया है कि यह अपमानजनक हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि एयरचाइना इस पत्रिका को हटाएगी और तत्काल माफी मांगेगी।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने आंग सान सू की से की मुलाकात