अल्जीरिया ने भी छोड़ा पाक का साथ कहा ‘भारत का है कश्मीर’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अंसारी ने दौरे पर गए संवाददताओं से कहा, ‘‘दोनों देशों में राजनीतिक दौरा नहीं हो पाया था ऐसे में यह दौरा पुराने संबंधों में ताजगी भरने के लिए किया गया है। विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। यह दौरा संतोषजनक रहा।’’ अंसारी ने बताया कि हंगरी के साथ दो समझौते हुए हैं जिनमें से एक जल प्रबंधन से जुड़ा हुआ है। अल्जीरिया में साझा खाद संयंत्र की स्थापना की संभावना पर महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक खाद तथा रसायन मंत्री मनसुख एल मंडाविया और अल्जीरिया के उद्योग तथा खनन मंत्री अब्देसलेम बाउचोउयरेब के बीच हुई।

इसे भी पढ़िए :  चीन ने जारी किया वीडियो, कहा- भारत का दावा गलत, डोकलाम भूटान का हिस्सा नहीं

अल्जीरिया में साझा खाद कंपनी की स्थापना होने की दशा में भारत में खाद की कीमतें कम हो जाएंगी जिससे सरकार पर से खाद में दी जाने वाली सब्सिडी का भार भी कम होगा। अंसारी ने कहा, ‘‘खाद संयंत्र भोजन सुरक्षा को लेकर हमारे प्रयासों का हिस्सा है।’’ उप राष्ट्रपति ने कहा कि फॉस्फेट, खाद, रक्षा, सुरक्षा, परमाणु उर्जा और अंतरिक्ष का शांतिपूर्ण उपयोग आदि क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में नासा के अंतरिक्षयात्री ने अंतरिक्ष से डाला वोट

हंगरी के राष्ट्रपति जानोस अदेर, प्रधानमंत्री विक्टर आरॅरबान और अन्य शीर्ष नेतृत्व के दौरान बातचीत में दोनों देशों ने आतंकवाद के सफाए का समर्थन किया और इस खतरे से निबटने के लिए वैश्विक स्तर की कानूनी रूपरेखा तथा स्थायी वैश्विक कदम उठाए जाने की मांग की।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में पैसा खर्च करने के मामले में भारत तीसरे स्थान पर
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse