अमेरिकी गन स्टोर की घोषणा- हम मुस्लिमों और हिलेरी समर्थकों को हथियार नहीं बेचते

0
गन स्टोर

अमेरिका में गन स्टोर ने साइनबोर्ड के जरिए घोषणा की है कि दुकान पर मुस्लिमों और हिलेरी क्लिंटन के समर्थकों को हथियारों नही बेचे जाएगें। गन स्टोर में साइनबोर्ड और विज्ञापन में लिखा गया है कि ‘हम आतंकवादियों को हथियार बेचने में सुरक्षित नहीं समझते।

पेन्सिलवानिया के रूरल जैकसन सेंटर में स्थित अल्ट्रा फायरऑर्म्स के मालिक पॉल चैंडलर ने कहा है कि गन स्टोर पर आने वाले मुस्लिमों को लौटने के लिए कह दिया जाता है। ऐसा ही अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के समर्थकों के लिए भी किया जाता है। 54 वर्षीय चैंडलर ने गन स्टोर के बाहर नियमों को लिख कर लगा रखा है। वहीं अखबार में दिए विज्ञापन में कहा गया है। चैंडलर ने ‘थिंक प्रोग्रेस’ को बताया कि हथियारों का उनका स्टोर खुद को ‘राजनीतिक तौर पर अनुचित हथियार’ के तौर पर ब्रैंडिंग करता है इसलिए उन्हें मुस्लिमों और डेमोक्रेटस (हिलेरी क्लिंटन के समर्थक) को दूर रखने का पूरा अधिकार है।
news
चैंडलर ने हिलेरी क्लिंटन के बारे में कहा कि उन्होंने खुद कहा है- ‘मेरी अपनी राय है कि अमेरिकियों को को हमले के हथियार या बंदूकें अपने पास नहीं रखनी चाहिएं। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार क्लिंटन ने हालांकि ये भी कहा था कि वो लोगों के हथियार रखने के अधिकार को समझती हैं और इस संबंध में दूसरे संशोधन को नहीं हटाएंगी। चैंडलर ने कहा, ‘डेमोक्रेटिक उम्मीदवार इस तरह एक बंदूक लेंगी, फिर दूसरी बंदूक लेंगी। ये तब तक चलेगा जब तक सारी बंदूकें हट जाएंगी. ऐसे में अगर आप उनका समर्थन करते हैं तो मैं आपको हथियार से लैस नहीं करने जा रहा।

इसे भी पढ़िए :  यूएस में सिख युवती पर नस्लीय हमला, 'अमेरिका से बाहर जाने' को कहा

चैंडलर ने कहा कि उनके लिए इस तरह का स्टैंड लेना नया नहीं है। पहले भी वो राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए साइनबोर्ड लगा चुके हैं ‘go to hell’। चैंडलर ने ये भी कहा कि मुस्लिमों को हथियार बेचने को लेकर कभी भी सहज महसूस नहीं किया।

इसे भी पढ़िए :  रिहाना ने पोस्ट की न्यूड फोटो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल