इराक: बगदाद में ISIS का आत्मघाती हमला, 80 की मौत

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार(24 नवंबर) को हुए धमाके में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई। ये धमाका साउथ बगदाद के एक गैस स्टेशन के पास हुई। इसके पीछे आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ माना जा रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक मारे गए लोगों में ज्यादातर ईरान के शिया तीर्थयात्री थे। धमाका बगदाद से करीब 100 किलोमीटर दक्षिण अल हिला के करीब एक पेट्रोल स्टेशन और रेस्त्रां के पास हुआ।

इसे भी पढ़िए :  ओबामा ने फिर किया ट्रंप पर हमला, कहा: डोनाल्ड के झांसे में नहीं आएं देशवासी

धमाके की चपेट में आए लोग कर्बला शहर में इमाम हुसैन की मौत के 40वें दिन होनेवाली तीर्थयात्रा से लौट रहे थे और पेट्रोल स्टेशन और रेस्त्रां के पास जमा थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

इसे भी पढ़िए :  हैरान करने वाली ख़बर! आतंकी संगठन ISIS ने बुर्का पर लगाया बैन, जानें क्या है वजह

आतंकी संगठन की समाचार एजेंसी अमाक ने हमले में दो सौ लोगों के मरने का दावा किया है। हमला ऐसे वक्त में किया गया है जब इराक में आइएस के गढ़ मोसुल को मुक्त कराने के लिए सेना का अभियान चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर के अरवानी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर के 3 आतंकी ढेर

पुलिस के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक लदे ट्रक के साथ खुद को उड़ाकर घटना को अंजाम दिया। अधिकारियों ने बताया कि हमले में करीब 80 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग जख़्मी हुए हैं।