पाकिस्तान के विदेश सचिव एज़ाज़ चौधरी ने भी लोधी के संग पत्रकारों को संबोधित किया। चौधरी ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान से ज्यादा किसी ने लड़ाई नहीं लड़ी।” माना जा रहा है कि शरीफ के भाषण में कश्मीर में उपजी अशांति पर जोर दिया जाएगा। हालांकि पाकिस्तान को बुधवार को ही उस समय बड़ा झटका लगा होगा जब अमेरिका के दो बड़े राजनीतिक दलों के दो प्रभावशाली सांसदों ने पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश घोषित करने के लिए देश की संसद में एक विधेयक पेश किया। कांग्रेस के सदस्य एवं आतंकवाद पर सदन की उपसमिति के अध्यक्ष टेड पो ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि हम पाकिस्तान की धोखाधड़ी के लिए उसे धन देना बंद कर दें और उसे वह घोषित करें जो वह है, आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश।’
रविवार (18 सितंबर) को हुए उरी आंतकी हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गए। भारतीय अधिकारियों के अनुसार ये हमला पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने अंजाम दिया था। माना जा रहा है कि भारत पाकिस्तान को “आतंकी राष्ट्र” घोषित करवाने का कूटनीतिक प्रयास कर रहा है। अमेरिका, फअरांस, रूस और ब्रिटेन समेत कई देशों ने उरी हमलों की निंदा करते हुए राज्य प्रायोजित आतंकवाद को बंद करने के लिए कहा है।पाकिस्तानी अखबार द न्यूज़ इंटरनेशनल में छपे चौधरी के बयान के मुताबिक नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान में भारत की दखलअंदाजी का मुद्दा भी उठाएंगे।