Use your ← → (arrow) keys to browse
B61 टैक्टिकल न्यूक्लियर बमों की एक सीरीज है जिन्हें सुपरसॉनिक विमानों से लॉन्च करने के लिए डिजाइन किया गया है। ताजा परीक्षण में इस्तेमाल हुए बम समेत सभी वेरियंट ग्रैविटी बम हैं जिसका मतलब है कि उन्हें हर सिस्टम के साथ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि गुरुवार को अमेरिका ने अफगानिस्तान के नंगरहार इलाके में आईएस के आतंकियों पर GBU-43/B मैसिव ऑर्डनंस एयर ब्लास्ट बम गिराया था। इस बम को ‘सभी बमों की मां’ के नाम से भी जाना जाता है। साल 2003 में इसके टेस्ट के बाद यह पहला मौका था जब इस बम का इस्तेमाल किया गया। ताजा अपडेट के मुताबिक इस हमले में 90 से ज्यादा आईएस आतंकी मारे गए हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse