निवादा : अमेरिका के यूएस नैशनल न्यूक्लियर सिक्यॉरिटी ऐडमिनिस्ट्रेशन (NNSA) ने निवादा में आधुनिक ग्रैविटी न्यूक्लियर बम के सफल परीक्षण की घोषणा की है। गुरुवार को अमेरिका के एजेंसी ने बताया कि अमेरिकी वायु सेना ने बीते 14 मार्च को निवादा में हुआ B61-12 ग्रैविटी न्यूक्लियर बम का पहला हवाई परीक्षण पूरा कर लिया। बताया गया है कि इस परीक्षण का उद्देश्य ‘गैर-परमाणु कार्यों’ और F-16 लड़ाकू विमान की क्षमता का मूल्यांकन करना था।
B61-12 बम B61 ग्रैविटी बम का आधुनिक रूप है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खासी रुचि दिखाते और पैसा खर्च करते हुए इस योजना का समर्थन किया था। B61-12 पुराने सभी B61 वेरियंट की जगह लेगा। साल 2015 में अमेरिका ने B61-12 के तीन सफल हवाई परीक्षण किए थे। बीते मार्च में किया गया परीक्षण इस टेस्ट सीरीज का फॉलोअप था। इन परीक्षणों का सिलसिला सितंबर 2018 तक चलेगा और मार्च 2020 तक पहली यूनिट का प्रॉडक्शन शुरू हो जाएगा।
#NNSA & @usairforce complete first B61-12 #LEP qualification flight test. @NellisAFB @NNSANevada https://t.co/cmhlhJsPnC pic.twitter.com/JbTpHn2cCB
— Frank Klotz (@FrankKlotzNNSA) April 14, 2017
अगले पेज पर पढ़िए- टैक्टिकल न्यूक्लियर बम है B61