अमेरिका ने सबसे आधुनिक ग्रैविटी बम का सफल परीक्षण किया

0
अमेरिका
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

निवादा : अमेरिका के यूएस नैशनल न्यूक्लियर सिक्यॉरिटी ऐडमिनिस्ट्रेशन (NNSA) ने निवादा में आधुनिक ग्रैविटी न्यूक्लियर बम के सफल परीक्षण की घोषणा की है। गुरुवार को अमेरिका के एजेंसी ने बताया कि अमेरिकी वायु सेना ने बीते 14 मार्च को निवादा में हुआ B61-12 ग्रैविटी न्यूक्लियर बम का पहला हवाई परीक्षण पूरा कर लिया। बताया गया है कि इस परीक्षण का उद्देश्य ‘गैर-परमाणु कार्यों’ और F-16 लड़ाकू विमान की क्षमता का मूल्यांकन करना था।

इसे भी पढ़िए :  ISIS ने ओसामा के गढ़ तोरा बोरा पर किया कब्जा

B61-12 बम B61 ग्रैविटी बम का आधुनिक रूप है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खासी रुचि दिखाते और पैसा खर्च करते हुए इस योजना का समर्थन किया था। B61-12 पुराने सभी B61 वेरियंट की जगह लेगा। साल 2015 में अमेरिका ने B61-12 के तीन सफल हवाई परीक्षण किए थे। बीते मार्च में किया गया परीक्षण इस टेस्ट सीरीज का फॉलोअप था। इन परीक्षणों का सिलसिला सितंबर 2018 तक चलेगा और मार्च 2020 तक पहली यूनिट का प्रॉडक्शन शुरू हो जाएगा।

अगले पेज पर पढ़िए- टैक्टिकल न्यूक्लियर बम है B61

इसे भी पढ़िए :  'भारत हमारा सच्चा दोस्त और पार्टनर, आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे'- डोनाल्ड ट्रंप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse